विश्व कप 2023 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी मे बनाई जगह

0
56

विश्व कप 2023 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी मे बनाई जगह

विश्वकप में पाकिस्तान का सफर खत्म

चंडीगढ़, 11 नवंबर (विश्ववार्ता) विश्व कप के देर रात मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट कटवा लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर सिमट गई और मुकाबला हार गई।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड का सफर खत्म हो चुका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया और अंत में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता के ईडन गाडर््ंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।