विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल

0
53

विश्व कप

विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल

वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षा कड़ी, चप्पे चप्पे पर पुलिस का कडा पहरा

सेमीफाइनल के सभी टिकट बिके, फंैस में जबरदस्त उत्साह

चंडीगढ़, 14 नवंबर (विश्ववार्ता) विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर यानि की कल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच होगा। अभी तक के मैचों में भारत की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही है और उसने सभी मैच जीते हैं।
अगर भारत आगे भी इसी तरह से खेलती रही तो फैन्स को उम्मीद है कि इस बार विश्व कप भारत का होगा। वहीं पहले सेमीफाइनल को लेकर लोगों में काफी क्रेज हैं और टकिटों की खरीद को लेकर भी मारामारी चल रही है। मैच से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कएि गए हैं। मुंबई मेे डीएसपी जोन वन प्रवीण मुंडे ने बताया कि सेमीफाइनल के सभी टिकट बिक चुके हैं और इसी बीच भीड़ ज्यादा होगी इसलएि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
डीसीपी प्रवीण मुंडे ने बताया क िकड़ी सुरक्षा के चलते स्टेडियम में जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया है क िभारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के दौरान स्टेडयिम में लगभग 120 ऑफिसर और 600 के करीब पुलिस जवान तैनात होंगे। स्टेडियम के टोटल 6 गेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कएि गए हैं। डीसीपी मुंडे ने कहा कि किसी को भी बिना टिकट के एंट्री नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि जि लोगों के पास टिकट है वे समय पर आकर अपनी सीट पर बैठ जाएं। मैच 2:00 बजे शुरू होगा और लोग कोशिश करें कि समय से पहले ही आ जाएं। उन्होंने बताया क ि11:30 से ही स्टेडयिम में एंट्री चालू कर दी जाएगी।