विराट ने विश्वकप मे बनाया एक और वल्र्ड रिकार्ड, तेंदुलकर के रिकार्ड को किया ध्वस्त

0
70

विराट ने विश्वकप मे बनाया एक और वल्र्ड रिकार्ड, तेंदुलकर के रिकार्ड को किया ध्वस्त

भारत 42 ओवर के बाद 300 के पार, विराट ने जमाया और एक और शतक

विश्व रिकार्डो की विराट ने की बौछार

विराट के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक:50वीं सेंचुरी बनाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

चंडीगढ़, 15 नवंबर (विश्ववार्ता) भारत और न्यूजीलैंड के बीच वल्र्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, रोहित, गिल , विराट और श्रेयस की जबरदस्त पारियों के दम पर इस समय भारत ने 40 ओवर में एक विकेट पर 297 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शतकीय पार्टनरशिप हो चुकी है। अय्यर इस वल्र्ड कप में चौथी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। विराट कोहली 50वें वनडे शतक जड दिया है।
कोहली एक वल्र्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 2003 वल्र्ड कप में 673 रन बनाए थे। शुभमन गिल 65 बॉल पर 79 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। उनके पैर में क्रैम्प आया है। गिल इस वल्र्ड कप में चौथी हाफ सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। यह उनके वनडे करियर का छठा अर्धशतक है।
कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। टिम साउदी ने रोहित को वनडे पावरप्ले में 5वीं बार आउट किया है। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की।बीती रात सरना दाना मंडी में विजिलेंस की ओर से की गई रेड के दौरान विभाग के अधिकारियों की ओर से दाना मंडी में पड़ी धान की बोरियों की जहां गिनती की गई वहीं उन्होंने स्टॉक को मेंटेन करने वाले दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला। खासकर उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि आखिर इस दाना मंडी में धान की कितनी परचेज की गई है क्या कहीं दूसरे राज्यों से धान लाकर तो नहीं इस मंडी में बेचा जा रहा।