विदेश से फिर आई दुखदाई खबर:परिवार पर टूटा दुखों पहाड

0
46

विदेश से फिर आई दुखदाई खबर:परिवार पर टूटा दुखों पहाड

युवक की मौत से परिवार मे मचा हाहाकार

चंडीगढ़, 7 नवंबर (विश्ववार्ता) विदेश से फिर दुखदाई खबर सामने आ रही है पंजाब के युवक की कनाडा मे हार्ट अटैक से मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड टूट गया। यह सूचना जब मृतक के परिजनों तक पहुंची तो घर में मातम की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार गांव मियांविंड का निवासी युवक हरभेज सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह (31) करीब 7 माह पहले विदेश कनाडा गया था। वहां पर काम के बीच अचानक हरभेज सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ गया। हार्ट अटैक के कारण अचानक हरभेज सिंह की मौत हो गई।

इस घटना से मृतक के परिजनों को काफी सदमा पहुंचा है। गौरतलब है कि हरभेज सिंह ने पहले 7 साल दुबई में ड्राइवरी का काम किया था। अब करीब 7 माह पहले ही हरभेज सिंह कनाडा गया था। मृतक अब तक अविवाहित था। जो आत्म-निर्भर होने के बाद शादी करवाना चाहता था। फिलहाल मृतक के परिजनों ने भारत सरकार से मांग की है कि उनके बेटे का शव वापस भारत लाया जाए।