*👉मास्क पहन कर रोष प्रकट कर रहे बेरोजगार डीपीई अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज करने की ‘आप’ ने की जोरदार निंदा*
*👉🏿अध्यापन पृष्टभूमि वाले ‘आप’ विधायकों ने कैप्टन और सिंगला को जी भर कोसा*
*चण्डीगढ़, 5 जुलाई 2020*संगरूर में शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की कोठी के समक्ष पदों की संख्या बढ़ाने के लिए उचित सामाजिक दूरी रख और मास्क पहन कर रोष प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार डीपीई अध्यापकों पर कोरोना सम्बन्धित दिशा-निर्देशों की उल्लंघन का केस दर्ज किए जाने को आम आदमी पार्टी (आप) ने बेहद घटिया हरकत करार देते हुए कैप्टन सरकार की जोरदार निंदा की है।
‘आप’ हैडक्वाटर से अध्यापन पृष्टभूमि से सम्बन्धित विधायकों द्वारा जारी बयान में पार्टी की प्रदेश कोर समिति के चेयरमैन प्रिंसीपल बुद्ध राम, मुख्य प्रवक्ता प्रो. बलजिन्दर कौर, विपक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके और प्रवक्ता मास्टर बलदेव सिंह (सभी विधायक) ने आरोप लगाया कि पढ़े-लिखे योग्य नौजवानों के साथ कैप्टन अमरिन्दर सिंह का घर-घर सरकारी नौकरी वाला चुनावी वायदा निभाने की बजाए शिक्षा मंत्री विजैइन्दर सिंगला बहुत ही घटिया हरकत पर उतर आए हैं। शिक्षा मंत्री अपने शहर (संगरूर) में एक तरफ उचित सामाजिक दूरी बना कर और मास्क पहन कर रोष प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार डीपीई अध्यापकों पर कोरोना सम्बन्धित दिशा-निर्देशों की उल्लंघना का केस दर्ज करवा रहे हैं, दूसरी तरफ बिना मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों की शरेआम धज्जियां उड़ा कर संगरूर में ही केंद्र के विरुद्ध रोष प्रदर्शन का नाटक करने वाले कांग्रेसी नेताओं को कोरोना सम्बन्धित नियमों से पूरी छूट दी गई और उनके विरुद्ध कोई केस दर्ज नहीं होता।
प्रिंसीपल बुद्ध राम ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार ने ‘अपनों’ और आम जनता के लिए दोहरे मापदण्डों वाले कानून बना रखे हैं। लोकतंत्र में ऐसी पक्षपाती व्यवस्था को ही जंगलराज कहा जाता है, जो पंजाब में इस समय चल रहा है।
प्रो. बलजिन्दर कौर और बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि शिक्षा मंत्री विजैइन्दर सिंगला अनपढ़-अनाडिय़ों की तरह शिक्षा विभागचला रहे हैं। उनको एक अध्यापक के सामाजिक रुतबे के बारे में रत्ती भर भी समझ नहीं है। यही कारण है कि बेरोजगार अध्यापकों के साथ सभ्य बातचीत करके मांगों और मसले निपटाने की बजाए विजैइन्दर सिंगला कभी धरनाकारी अध्यापकों की खुद पास खड़े हो कर पुलिस से खींचतान व लाठीयां बरसाई जाती हैं, भद्दी गालीयां निकालते हैं और कभी बिना कारण फर्जी मुकदमे दर्ज करवाते हैं।
मास्टर बलदेव सिंह ने कहा कि पंजाब के शिक्षा विभाग को विजैइन्दर सिंगला जैसा खुराफाती शिक्षा मंत्री नहीं बल्कि एक समझदार और सहृदय शिक्षा मंत्री चाहिए, जो दयनीय होती जा रही स्कूल शिक्षा स्तर को ऊंचा करने में समर्थ हो।
‘आप’ नेताओं ने अध्यापकों पर दर्ज किए केस रद्द करने और सिंगला को तुरंत बर्खास्त करने की मांग करते विजैइन्दर सिंगला को अब तक का सब से निकम्मा और नाकाबिल शिक्षा मंत्री करार दिया।