जैतो, 7 जुलाई (विश्व वार्ता / रघुनंदन पराशर ) :- एम.सी. एक्स. कारोबारी भूपेंद्र बांसल जैतो वालों ने बताया कि आज सायं 5 बजे वायदा कारोबार बाजार में मंदी रही। जबकि कपास कोको में तेजी रही।
आज केंद्र सरकार द्वारा मंजूरशुदा सट्टा वायदा कपास कपाडा 3.50 रुपए मंदी से 983 रुपए (प्रति नग 20 किलो रहा) , वायदा कोको कपास (बिनौला खल ) 58 रुपए मंदी से 1955 रुपए किवंटल रही जबकि भारतीय वायदा रुई एम.सी. एक्स. 50 रूपए मंदी से 16080 रुपए (प्रति गांठ 170 किलो) रही।
वायदा सोया तेल 5.20 रुपए जोरदार मंदी से 810.80 रुपए (प्रति 10 किलो) रहा।