वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई का ब्रेन हेमरेज से हुआ निधन

0
126

वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई का ब्रेन हेमरेज से हुआ निधन

आवारा कुत्तो से बचने की कोशिश में सडक़ पर गिरे थे

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर (विश्ववार्ता) गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का रविवार शाम 49 वर्ष की उम्र में अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। आवारा कुत्तो से बचने की कोशिश में वो सड़क पर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था। गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड अपने चाय ब्रांड वाघ बकरी चाय के लिए पॉपुलर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर की सुबह जब पराग देसाई अपने घर के पास टहल रहे थे तो उसी समय आवारा कुत्ते उनके पीछे पड़ गए और अपने बचाव में वह  फिसल गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें  ब्रेन हेमरेज हो गया था।