वर्ल्ड कप-2023 के महामुकाबले मे भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 20 सालों के बाद हराया मनाया जोरदार जश्न

0
105


 वर्ल्ड कप-2023 के महामुकाबले मे भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 20 सालों के बाद हराया मनाया जोरदार जश्न

इतने रनों से हराकर वर्ल्ड कप मे अपने विजय अभियान को रखा जारी

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट मे किया रिकार्ड इतने हजार रन पूरे

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट मे बनाया अजीब रिकार्ड

चंडीगढ़, 29 अक्तूबर (विश्ववार्ता) भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड को 230 रन को टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की पूरी बल्लेबाजी को तहस नहस करते हुए 100 रनो से हरा दिया। टीम इंडिया ने वल्र्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। 34.5 ओवरो में इंग्लैंड को 129 रनों पर रोक दिया। भारत ने वनडे वल्र्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ने 457वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की है। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाडिय़ों में शामिल हो गए। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्राविड़ और सौरव गांगुली के नाम हैं।
वही दूसरी तरफ विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 513 मैचों की 569 पारियों में 34वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। जबकि सचिन 664 मैचों की 782 पारी में 34 बार जीरो पर आउट हुए थे।
हालांकि ये दोनों ही सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है। जहीर 309 मैचों की 232 पारियों में 44 बार जीरो पर आउट हुए हैं। जहीर 43 बार भारत की ओर से खेलते हुए और 1 बार एशिया-11 की ओर से खेलते हुए जीरो पर आउट हुए हैं।