लुधियाना जिले मे पुलिस का नशे के खिलाफ बडा प्रहार
भारी मात्रा में नशीले पदार्थो सहित 3 तस्कर दबोचे
चंडीगढ, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब मे आम आदमी पार्टी की सरकार जब से सत्ता मे आई तब से लगातार नश्ेा के खिलाफ जोरदार अभियान चलाये हुए है इसी लडी मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते कार्रवाई करते हुए लुधियाना देहाती पुलिस ने 3 नशा तस्करों को काबू किया है। इनके कब्जे से 5400 किलो चूरा पोस्त बरामद की है। आरोपी दूसरे राज्यों से बंद बॉडी ट्रक में चूरा पोस्त की खेप लेकर आ रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की ड्रग मनी, 2 देसी पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस, 14 फर्जी नंबर प्लेट, 4 पुलिस वर्दीया व 1 बैल्ट व अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी, आर्म एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ रिंदी, अवतार सिंह उर्फ तारी व कमलप्रीत सिंह के रूप में की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर आगे भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी देहाती नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि एसपी मनविंदर बीर सिंह के निर्देशों पर सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर किकर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी दूसरे राज्यों से भारी मात्रा में चूरा पोस्त लाकर जगरओ व उसके आस पास के इलाकों में सप्लाई कर रहे है और आज भी बंद बॉडी ट्रक में भारी मात्रा में चूरा पोस्त लेकर भरोवाल व गौरसिया मक्खन को जाती लिंक रोड़ पर सप्लाई करने जाना है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और सूचना के आधार पर ट्रक को रोक कर जांच की तो ट्रक में से 270 बोरियां प्लास्टिक की बरामद की।