लुधियाना जहरीली गैस कांड मामले में तथ्यों की जांच करने पहुंची एनजीटी की टीम

48
Advertisement

लुधियाना जहरीली गैस कांड मामले में तथ्यों की जांच करने पहुंची एनजीटी की टीम

घटनास्थल का किया दौरा, गैस कांड मामले मे 11 लोगो की हो गई थी मौत
चंडीगढ़, 8 मई (विश्ववार्ता) लुधियाना के ग्यासपुरा में जहरीली गैस से 11 लोगों की मौत मामले में तथ्यों को खोजने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की टीम पहुंची। टीम ने अभी हादसे वाली जगह की जांच की है वहां के सीवरेज मेन हॉल की स्थिति का जायजा लिया है। किस तरह से केमिकल युक्त पानी सीवरेज में डाला गया, उसके बारे में जानकारी ली जा रही है।
इसके बाद टीम आसपास के लोगों से बातचीत करेगी और मृतकों के परिवारिक सदस्यों से भी सारे घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेगी। इसके अलावा पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम, जिला प्रशासन व नगर निगम ने क्या-क्या किया है, उसकी भी जांच करेगी और बयान दर्ज करेगी।

Advertisement