लिंडा याकरिनो होंगी ट्विटर की नई सीईओ, एलन मस्क ने की घोषणा

63
Advertisement

लिंडा याकरिनो होंगी ट्विटर की नई CEO, एलन मस्क ने की घोषणा

चंडीगढ़, 13 मई (विश्ववार्ता) अब सोशल मीडिया मंच ट्विटर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी  लिंडा याकरिनो होंगी। एलन मस्क ने इसका एलान किया। एलन मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ चुन लिया है। वह छठवें सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने लिखा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा। इसके बाद से लिंडा याकरिनो के नाम की चर्चा हर तरफ हो रही है।

Advertisement