
कहा, बाकी माँगों पर भी तेज़ी से किया जा रहा है विचार
चंडीगढ़, 16 मई (विश्ववार्ता)पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज पंजाब रोडवेज़/पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन को आश्वासन दिया कि पंजाब रोडवेज़/पी.आर.टी.सी. में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन में एकरूपता लाने और उनके वेतन में बनती वृद्धि लागू करने सम्बन्धी कार्यवाही तेज़ी से चल रही है।
यहाँ पंजाब भवन में यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. भुल्लर ने बताया कि वेतन में एकरूपता और वृद्धि का मामला वित्त विभाग के पास है। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग द्वारा लगाए गए ऐतराज़ों के बाद परिवहन विभाग द्वारा जवाब भी दाख़िल कर दिया गया है। उन्होंने परिवहन विभाग के सचिव स. दिलराज सिंह संधावालिया को कहा कि वह वित्त विभाग को पत्र लिखें और निजी तौर पर यह मामला तेज़ी से हल करें।
इसी तरह विभाग के ठेकेदार द्वारा ई.पी.एफ. और ई.एस.आई. की बनती रकम सम्बन्धित संस्थाओं में जमा कराने में देरी संबंधी कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा ठेकेदार को पैनल्टी नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसके बाद ठेकेदार ने बनती रकम जमा भी करवा दी है। उन्होंने सचिव परिहवन को कहा कि वह सुनिश्चित करें कि आगे से ठेकेदार कोई ऐसी लापरवाही न करे, जिससे कर्मचारियों को वेतन एवं मेडिकल सुविधाएं लेने में दिक्कत पेश आए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की बाकी माँगों पर भी तेज़ी से विचार किया जा रहा है। संगठन द्वारा ठेकेदारी प्रणाली ख़त्म कर कर्मचारियों को पक्का करने और कर्मचारियों के सर्विस रूल बनाने सम्बन्धी स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान की सरकार हरेक वर्ग का कल्याण सुनिश्चित बना रही है। उन्होंने कहा कि नज़दीकी भविष्य में सरकार द्वारा गठित सब-कमेटी की रिपोर्ट आने पर यह सभी मामले हल हो जाएंगे।
बैठक के दौरान सचिव परिवहन स. दिलराज सिंह संधावालिया, पंजाब रोडवेज़ के डायरैक्टर मैडम अमनदीप कौर, परिवहन और वित्त विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।