हरियाणा के रोहतक मे दिल दहलाने वाला मामला
परिवार के मुखिया ने उतारा 4 सदस्यो को मौत के घाट
चंडीगढ,16 सितंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा के रोहतक जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को एक पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में पति पत्नी और दो बच्चे थे। पति ने पहले पत्नी और 7 वर्षीय दिव्यांग बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर अपने दो साल के बेटे को लेकर इस्माइला गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मामला सलारा मोहल्ले का है। मृतकों की शिनाख्त 35 वर्षीय संदीप, उसकी 28 वर्षीय पत्नी रीना, 7 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटे भावेश के रूप में हुई।
घटना की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। वहीं उन्होंने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। स्स्नरु टीम को भी मौके पर बुलाया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कर रहे हैं। हत्या के बाद आत्महत्या की संभावना से इंकार नहीं कर सकते। सभी के शव पीजीआई में भेजे गए है। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा।