रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद फंसे भारतीयों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई
हम पुतिन को युद्ध रोकने का आदेश नहीं दे सकते-मुख्य न्यायाधीश
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्व वार्ता) रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद फंसे भारतीयों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई एन वी रमना ने कहा कि हमें छात्रों से हमदर्दी है लेकिन कोर्ट इसमें कुछ नहीं कर सकता। हम पुतिन को युद्ध रोकने का आदेश नहीं दे सकते। सरकार जरूरी कदम उठा रही है। हम एटॉर्नी जनरल से पूछेंगे कि और क्या किया जा सकता है?