चंडीगढ़, 3 मई ( विश्व वार्ता ) – पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खरीद के 19वें दिन 549091 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 543136 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है जबकि आढ़तियों द्वारा 3955 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि पनग्रेन द्वारा 120373 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 120322 मीट्रिक टन और पनसप द्वारा 111911 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा 95124 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई है। केंद्रीय एजेंसी एफसीआई ने 64694 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके अलावा पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिए पनग्रेन ने 32712 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।
अब तक राज्य में कुल 9143643 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।
—–