राजस्थान मे एयरफोर्स के विमान के साथ बड़ा हादसा

97
Advertisement

राजस्थान मे एयरफोर्स के विमान के साथ बड़ा हादसा

हादसे में चार लोगों की मौत, आबादी वाली जगह पर तेज धमाके के साथ गिरा मिग-21

चंडीगढ़, 8 मई (विश्ववार्ता) इस वक्त की बडी खबर राजस्थान के हनुमानगढ़ से आ रही है जहां आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है यहां इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में गिरा बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई हालांकि, दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे। हनुमानगढ़ स्क्क सुधीर चौधरी ने बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. यह बहलोलनगर में क्रैश हो गया।
फाइटर जेट क्रैश होने की सूचना पर दमकल विभाग से दमकल रवाना हुई। पीलीबंगा थाना पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिग-21 फाइटर जेट के पायलट सुरक्षित हैं. वहीं हादसे के बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए।

Advertisement