राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, आज हो जाएगा साफ
चंडीगढ, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता) भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज होगी जिसमें आगामी मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है। बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह भी भाग लेंगे। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। इसके लिए दोपहर डेढ़ बजे से भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का पंजीकरण शुरू होगा।
मप्र-छत्तीसगढ़ की तरह भाजपा यहां भी चौंकाने वाले नाम का एलान कर सकती है। वहीं, वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने की संभावना लगभग पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। दिल्ली से आने वाले पर्यवेक्षक विधायकों से सीएम चेहरे को लेकर चर्चा नहीं करेंगे। यानी विधायकों से उनकी पसंद और राय नहीं पूछी जाएगी। तीनों पर्यवेक्षक दिल्ली से लाए नामों को लेकर एक लाइन का प्रस्ताव पास कराएंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राजे को मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में शामिल माना जा रहा है। पार्टी के कई विधायकों ने पिछले हफ्ते सोमवार और मंगलवार को राजे से मुलाकात की थी। बाद में राजे दिल्ली गईं और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। रविवार को यहां कुछ विधायकों ने फिर उनसे मुलाकात की।