राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं- दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल से हुई छेड़छाड
चंडीगढ़, 19 जनवरी (विश्व वार्ता) देश की राजधानी दिल्ली में अक्सर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहते हैं। अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कल रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा की स्थिति का निरीक्षण कर रहा था. एक कार चालक ने नशे की हालत में मेरे साथ छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो उसने मेरा हाथ कार की खिडक़ी में बंद कर दिया और मुझे घसीटता हुआ ले गया। भगवान ने जान बचाई। दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं तो स्थिति का अंदाज़ा लगाइए.”
कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 19, 2023