– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केन्द्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता रहे विशेष तौर पर उपस्थित
चंडीगढ़, 6 जुलाई अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा ने पार्टी कार्यालय पंचकूला में रक्तदान शिविर लगाया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, अंबाला से सांसद व केंद्र में राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित हुए । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और इसके साथ-साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भी पौधारोपण किया l
इस कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता अखंडता के लिए आवाज बुलंद की उन्होंने जम्मू कश्मीर जिसकी देश में अलग से व्यवस्था थी जिसमें उन्होंने इस व्यवस्था को खत्म करने के लिए एक नारा दिया”एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे।” उन्होंने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखिल भारतीय जनसंघ का पौधा लगाया। उन्होंने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार में देश प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का बड़ा फैसला लिया। उन्होंने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान नेता महान शख्सियत थे और आज पूरे हरियाणा में उनके जन्म उत्सव पर पौधा रोपण और रक्त दान कार्यक्रम किए जा रहे हैं।