यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाएं आज से शुरू
दोनों शिफ्टों के साथ जानें कब से कब तक है परीक्षा
चंडीगढ, 22 फरवरी (विश्ववार्ता)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषदकी ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत राज्यभर के सभी 75 जिलों में आज यानी 22 फरवरी से हो रही है। राज्य सरकार और यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी।
प्रदेश भर में परीक्षा के दौरान निरीक्षण करने के लिए 416 सचल दस्तों का गठन किया गया है। इनमें प्रत्येक दस्ते में तीन से चार सदस्य नियुक्त किए गए हैं। नकल रोकने के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, 430 जोनल मजिस्ट्रेट और 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कुल 2,218 अफसर तैनात किए गए हैं। साथ ही एसटीएफ, लोकल खुफिया विभाग और पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शिफ्ट 1 में हिंदी और प्राइमरी हिंदी विषयों के साथ शुरू होंगी और शिफ्ट 2 की परीक्षा कॉमर्स विषय के साथ शुरू होगी.
परीक्षा का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. अब तक सुबह 7.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा का समय बदलकर 8.30 बजे कर दिया गया है.
परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक होगी. साथ ही परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में आधे घंटे तक पहुंचने वालों को विलंब का कारण बताना होगा. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों की अनुमित पर प्रवेश दिया जाएगा.