यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए तेजी से काम कर रही केंद्र सरकार: बीबी रामुवालिया
मोहाली, 3 मार्च (विश्व वार्ता ) भाजपा की प्रवक्ता बीबी अमनजोत कौर रामुवालिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बड़ी चिंता और तत्परता से काम कर रही है ।
उन्होंने कहा कि फंसे हुए बच्चों की जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंच रही है ओर केंद्र सरकार तेजी से बच्चों तक पहुंचकर उन्हें वापस ला रही है ।उन्होंने कहा कि पंचकूला के 27 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए थे , जिनका पता चलते ही 12 बच्चों को सकुशल घर वापस लाया गया।
उन्होंने एयर इंडिया की पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि वे बच्चों को वापस लाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और उनकी मदद से बच्चों की वापसी संभव हो सकी है. उन्होंने परमात्मा से प्राथना की कि यूक्रेन में स्थिति में जल्द से जल्द सुधार हो , यह सुनकर कि यूक्रेन में भारतीय बच्चों की मौत हो गई है , उन्होंने दुख व्यक्त किया ।