मौसम विभाग ने पंजाब के मौसम को लेकर की भविष्यवाणी
जानें आने वाले दिनों मे कैसे रहेगा मौसम का हाल
चंडीगढ़, 1 जुलाई (विश्ववार्ता) : इस बार मानसून ने सही समय पर दस्तक दे रही है वैस्टर्न डिस्टर्बैंस के प्रभाव के कारण इस बार मार्च महीने से लेकर जून के पहले 15 दिनों तक उत्तर भारत व विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक 4 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की सम्भावना है। कल के मुकाबले आज तापमान में 0.9 डिग्री सैल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक तापमान जिला फरीदकोट का 38.9 डिग्री सैल्सियस रहा।
इसके बाद मानसून के जल्दी दस्तक देने पर पंजाब में बादल व कई स्थानोंं पर बारिश हो रही है। कल दोराहा, पटियाला, जगराओं, समाना, समराला, रणजीत सागर डैम, लुधियाना, नंगल, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब सहित कई इलाकों में बारिश हुई।