मौसम विभाग ने पंजाबवासियों के लिए आने वाले दिनो के लिए जारी की भविष्यवाणी
चंडीगढ,15 सितंबर (विश्ववार्ता) एनसीआर दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ मे आज झमाझम बारिश ने मौसम मे ठंडक ला दी है वही अब पंजाब में उमस भरी गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। दरअसल, पंजाब के अलग-अलग जिलों में बादल छाए हुए है और कई जिलों में बारिश भी हो रही है। इसके साथ मौसम कुछ ठंडा हो जाएगा और हुमस भरी गर्मी से लोग बच सकेंगे।
गुरुवार को लुधियाना जिले में भारी बारिश पड़ी और सडक़ों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर तक पंजाब में कई स्थानों पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि कुछ दिनों से पंजाब में हुमस भरी गर्मी ने लोगों का परेशान किया हुआ है, जिस कारण घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हुआ पड़ा था। दम घुटने वाली गर्मी के कारण लोग बेहद परेशान थे पर मौसम के बदले मिजाज से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।