मोहाली के पास मुल्लांपुर में एक टैक्सी चालक की चाकू से वार कर हत्या
चंडीगढ़, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ के एक टैक्सी ड्राइवर का मर्डर हो गया है। मुल्लांपुर के पास टैक्सी ड्राइवर की लाश बरामद की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश के पास टैक्सी भी बरामद की है। वहीं टैक्सी ड्राइवर की पहचान धर्मपाल के रूप में बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि, मृतक धर्मपाल पीछे से राजस्थान का रहने वाला था और अभी जीरकपुर में रहकर चंडीगढ़ और आसपास टैक्सी चलाने का काम कर रहा था। बहराल, पुलिस ने धर्मपाल की लाश पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दी है और जांच-पड़ताल के साथ आग की कार्रवाई कर रही है। अभी यह मालूम नहीं पड़ा है कि, धर्मपाल का मर्डर किसने किया? किस उद्देश्य से किया गया? क्या कारण रहा?
बताया जाता है कि, धर्मपाल चंडीगढ़ सेक्टर-43 बस स्टैंड के नजदीक से किसी सवारी को लेकर निकला था और इसके बाद ही उसकी मुल्लांपुर के पास लाश मिली। माना जा रहा है कि, टैक्सी में बैठी सवारी ने ही धर्मपाल को मौत के घाट उतारा है। लेकिन सवाल यह है कि, अगर सवारी ने धर्मपाल का मर्डर किया तो क्यों किया? क्योंकि मर्डर के दो कारण हो सकते थे। एक लूट और दूसरा झगड़ा या पुरानी रंजिश…मगर शुरुवाती तौर पर यह मामला लूट का नहीं लग रहा है, क्योंकि अगर लूट का होता तो टैक्सी भी लूट ली जाती लेकिन ऐसा नहीं किया गया। माना जा रहा है कि, यह मामला ड्राइवर और सवारी के आपसी लड़ाई झगड़े का हो सकता है। फिलहाल, जांच जारी है।