मेयर चुनाव मामले मे सुप्रीम कोर्ट मे हुई सुनवाई
पीठासीन अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कडी फटकार
चंडीगढ, 19 फरवरी (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर सुप्रीम कोर्ट ने आज भी कड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए क्योंकि वह चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे थे।
मेयर चुनाव को लेकर जिस तरह से पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सख्त रुख अपनाया था और जैसी टिप्पणी की थी उसे देखकर तो लगता है कि दोबारा चुनाव कराने का आदेश जारी हो सकता है।
30 जनवरी को हुए मेयर चुनाव में प्रशासन की ओर से नियुक्त पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने आठ पार्षदों के वोट को अवैध करार दिया था, जिसके बाद भाजपा के मनोज सोनकर को मेयर बनाया गया। लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षद व मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने इसे चुनौती देते हुए पहले हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
पीठासीन अधिकारी की एक वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें वह कथित रूप से अवैध करार दिए पार्षदों के वोटों पर निशान लगाते दिखाई दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चंडीगढ़ प्रशासन को फटकार लगाई थी और मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को रखी। अब सोमवार को प्रशासन की तरफ से जवाब दाखिल किया जाएगा। अदालत ने अनिल मसीह को भी अदालत में पेश होने का आदेश जारी किया है।
चंडीगढ़ नगर निगम की सियासत बदल गई है। आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने पाला बदल लिया है। इसके कारण भाजपा के पास अब 19 पार्षद हो गए हैं। यही मेयर पद के लिए जादुई आंकड़ा है। चंडीगढ़ में भाजपा के 14 और शिरोमणि अकाली दल के पास एक पार्षद हैं। वहीं चंडीगढ़ सांसद को चुनाव में वोट डालने का अधिकार है। अब आप के 3 पार्षदों के पाला बदल लिया तो यह संख्या कुल 19 हो गई है।
मेयर चुनाव परिणाम को लेकर न्यायालय ने गंभीर टिप्पणी की थी। सुनवाई में कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई थी। सीजीआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि पीठासीन अधिकारी ने जो किया वो लोकतंत्र की हत्या जैसा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो कैमरे में देख रहा है और बैलेट पेपर को खराब कर रहे हैं। इस अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सोमवार को इस पर फिर सुनवाई होने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को लेकर भाजपा दिनदहाड़े बेईमानी का आरोप लगाया था।