मुख्यमंत्री मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर का सुरक्षा काफिला बढ़ाने के बजाय समागमों में सुरक्षा बढ़ाने के दिए गये आदेश:एडीजीपी ए.के पाण्डेय
चंडीगढ, 11 फरवरी (विश्ववार्ता) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा इकाई, मुख्यमंत्री ए.के पाण्डेय ने विश्ववार्ता् से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सभी जिला पुलिस प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस रेंज के प्रमुखों को आदेश दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के कार्यक्रमों में शिरकत करते समय सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए और सुरक्षा का तुरंत ध्यान रखा जाए।
श्री पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में मुख्यमंत्री भगवंत मान की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर शिरकत करती हैं, वहां अक्सर लोग सुरक्षा घेरा तोडक़र उनके पास पहुंच जाते हैं. उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं कि मुख्यमंत्री की पत्नी के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उस सुरक्षा घेरे में लगभग 2 दर्जन कर्मचारियों को तैनात किया जाए, जिसमें 2 भाग पुरुष और 1 भाग महिला कर्मचारी तैनात हों। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुरक्षा घेरा इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की निगरानी में होना चाहिए। एडीजीपी ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मियों को यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी जिले के कार्यक्रम में जाने से पहले संबंधित जिले की पुलिस को भी समय पर सूचना पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर सके।