करने के लिए जारी किया पत्र तुरंत वापस लेने की सलाह देने की अपील
प्रधानमंत्री को पंजाब में आज से खरीद प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति देने के लिए कहा
चंडीगढ़, 30 सितम्बर पंजाब के लिए खरीफ मंडीकरण सीजन 2021 -22 के लिए धान की खरीद स्थगित करने के बारे भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों, ख़ाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के पत्र का तुरंत नोटिस लेते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने आज प्रधानमंत्री के निजी दख़ल की माँग करते हुये कहा कि श्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रालय को अपना पत्र तुरंत वापस लेने की सलाह देकर राज्य को धान की खरीद 11 अक्तूबर की बजाय 1 अक्तूबर से शुरू करने की अनुमति दें।
ज़िक्रयोग्य है कि भारत सरकार के ख़ाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने 30 सितम्बर, 2021 के एफ.सी.आई. के पत्र के जवाब में बताया कि पंजाब और हरियाणा राज्यों में हाल ही में हुयी भारी बारिश के कारण धान की फ़सल पकने में देरी हुई है और इस समय पर फ़सल की ताज़ा आमद में नमी की मात्रा मंज़ूरशुदा सीमा से ज़्यादा है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य पहले ही निर्धारित समय अनुसार पहली अक्तूबर से धान की खरीद शुरू करने के लिए तैयार है और अब यह निर्देश किसानों के मन में अनावश्यक उलझन और अनिच्छितता पैदा करेंगे, जो राज्य भर की अलग-अलग मंडियों में कल से अपनी फ़सल लाने की तैयारी शुरू कर चुके हैं।
स. चन्नी ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि पंजाब के ख़ाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री भारत भूषण आशु पहले ही कल से शुरू होने वाले धान की खरीद के प्रबंधों की समीक्षा कर चुके हैं। स. चन्नी ने यह भी बताया कि उन्होंने कल ही धान की खरीद के लिए तैयारियों की निजी तौर पर समीक्षा की थी जिससे राज्य में निर्विघ्न और मुश्किल रहित खरीद को यकीनी बनाया जा सके और इस सम्बन्ध में किये गए विस्तृत प्रबंधों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी मौके खरीद स्थगित करने के फ़ैसले से किसानों में नाराज़गी पैदा होगी, जो पहले ही खेती कानूनों के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं।