मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर किया दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश

32
Advertisement

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर किया दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश

रोहित शर्मा की टीम के सामने क्वालीफायर-2 में होगी गुजरात टाइटंस से टक्कर

चंडीगढ़, 24 मई (विश्ववार्ता) मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस तरह मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है। रोहित शर्मा की टीम के सामने क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस होगी. दोनों टीमों के बीच क्वालीफायर-2 में 26 मई को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 182 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में मुंबई के लिए बल्ले से सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया।

सबसे ज्यादा 41 रन ग्रीन ने बनाए। वहीं, लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने चार और यश ठाकुर ने तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 40 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। मुंबई के आकाश मधवाल ने पांच विकेट लिए। इस मैच में हार के साथ लखनऊ का प्लेऑफ में पहली जीत हासिल करने का सपना टूट गया। यह टीम पिछले साल भी एलिमिनेटर मैच खेली थी और हार गई थी।

Advertisement