मान सरकार ने राज्य के नौजवानों को रोज़गार देने का वायदा निभाया : कुलदीप सिंह धालीवाल
चंडीगढ़, 16 जनवरी( विश्व वार्ता) मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के नौजवानों को रोज़गार देने का वायदा निभाया है और अब तक राज्य के नौजवानों को लगभग 10 महीनों के कार्यकाल के दौरान 25 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवाई गई हैं।
पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज विकास भवन, एस. ए. एस. नगर में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब के तकनीकी विंग में नये भर्ती हुए 122 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र बाँटने के मौके पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने किये वायदे के मुताबिक काम कर रही है और राज्य के नौजवानों को सरकारी नौकरियां मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि खाली पदों को योग्य नौजवानों को सरकारी नौकरियों देकर भरना राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने की दिशा में और आगे ले जाना है।
स. धालीवाल ने विभाग में अलग-अलग कैडर के अन्य खाली पड़े पदों को जल्दी भरने की जानकारी सांझा करते हुये कहा कि इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में 20 उप मंडल अफ़सर, 43 जूनियर ड्राफ्समैनस और 5 क्लर्कों को भर्ती किया गया है।
उन्होंने नव नियुक्त जूनियर इंजीनियरों को सरकारी नौकरी की बधाई देते हुये कहा कि वह ईमानदारी और मेहनत से अपनी सेवाएं जन हित में निभाएं और पंजाब की तरक्की में अपना योगदान डालें। उन्होंने कहा कि नये भर्ती किये गए अधिकारियों और कर्मचारियों से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कामों में तेज़ी आयेगी और अलग-अलग चल रहे प्रोजेक्टों की गुणवत्ता में भी सुधार आऐगा।
इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री के. सिवा प्रसाद, डायरैक्टर स. गुरप्रीत सिंह खैहरा, स. तेजपाल सिंह मुख्य इंजीनियर, श्री संजीव गर्ग संयुक्त डायरैक्टर, श्री धीरज गोयल निगरान इंजीनियर, स. तेजिन्दर सिंह मुलतानी निगरान इंजीनियर, श्री महेश्वर चंद्र शारदा कार्यकारी इंजीनियर और विभाग के डिप्टी डायरैक्टरज़ भी उपस्थित थे।