महिला प्रीमियर लीग के पहले रोमांचक मुकाबले मे मुंबई ने दिल्ली को आखिरी गेंद पर दी पटखनी
पढिये मैच का रोमांचक कैसा रहा
चंडीगढ, 23 फरवरी (विश्ववार्ता) महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 4 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया। आखिरी गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 5 रन चाहिए था। एस संजना ने सिक्स लगाकर मैच समाप्त किया।
रोमांचक मुकाबले में मुंबई की तरफ से यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर ने दमदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच 56 रन की साझेदारी हुई। यास्तिका ने 57 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को मुसीबत से निकाला। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत ने 55 रन बनाए। हालांकि, आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें एलिस कैप्सी ने सदरलैंड के हाथों कैच आउट करा दिया। जिस वक्त भारतीय बल्लेबाज आउट हुईं उस वक्त टीम को एक गेंद पर पांच रन की जरुरत थी, तभी सजना सजीवन ने मैच विनिंग सिक्स जडक़र टीम को पहले मैच में जीत दिलाई।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 171 रन का स्कोर तैयार किया। दिल्ली के लिए एलिस कैप्सी ने विस्फोटक 75 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 141.50 के स्ट्राइक रेट से आठ चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं, जेमिमाह रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। हालांकि, वह इस पारी को अर्धशतक में तब्दील नहीं कर सकीं। मुंबई के खिलाफ कप्तान मेग लैनिंग ने 31 रन बनाए। वहीं, शेफाली वर्मा ने एक, मारिजैन कैप ने 16 और एनाबेल सदरलैंड ने 1 (नाबाद) रन बनाया। दिल्ली के खिलाफ मुंबई की तरफ से नताली सिवर ब्रंट और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा शबनिम इस्माइल को एक सफलता मिली।