महिला टी-20 विश्वकप: भारत के 156 रनो के जबाव में आयरलैंड ने 6 ओवर मे बनाये इतने रन
लगे दो बडे झटके
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) ओपनर स्मृति मंधाना की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी-20 वल्र्ड कप में आयरलैंड को 156 रन का टारगेट दिया है। जवाब में आयरलैंड ने 6 ओवर में दो विकेट पर 44 रन बना लिए हैं। गेबी लुईस और कप्तान लौरा डिलेनी क्रीज पर हैं। ओरला प्रेंडरगास्ट (0 रन) को रेणुका ठाकुर ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, एमी हंटर एक रन बनाकर रनआउट हुईं। आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। स्मृति मंधाना (87) ने करियर की बेस्ट पारी खेली। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने 22वां अर्धशतक जमाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर आउट हुईं। कौर ने टी-20 इंटरनेशनल ने 3 हजार रन पूरे कर लिए।भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के बीच 57 गेंदों पर 62 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को लौरा डिलेनी ने तोड़ा। उन्होंने शेफाली को हंटर के हाथों कैच कराया। इस साझेदारी में शेफाली ने 29 गेंद पर 24 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 28 गेंद पर 33 रन का योगदान दिया।