
चंडीगढ़, 3 जुलाई ( विश्ववार्ता) महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद तीन और चार जुलाई को विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है.इसी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.विधानसभा सचिवालय ने जानकारी दी है कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव रविवार यानी आज होगा.कांग्रेस नेता नाना पटोले के इस्तीफ़े के बाद फ़रवरी 2021 से ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली है.