महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, एलपीजी गैंस सिलेंडर फिर हुआ मंहगा
चंडीगढ़, 6 जुलाई (विश्ववार्र्ता) देश में महंगाई ने एक बार फिर आम आदमी की कमर तोड कर रख दी है। इस बार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल के ताजा अपडेट के मुताबिक, नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब आपको 50 रुपए ज्यादा देने होंगे। राजधानी दिल्ली में अब 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए से बढक़र 1053 रुपए हो गई है।