मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू
छत्तीसगढ़ में भी दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, दांव पर कई दिग्गजों की साख
चंडीगढ़, 17 नवंबर (विश्ववार्ता): मध्यप्रदेश में सुबह सात बजे से ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। इसके साथ ही लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगनी भी शुरू हो गई है। मतदान के लिए बुजुर्ग और युवाओं सहित दिव्यांगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसी बीच खंडवा जिले के एक मतदान केंद्र पर 87 साल के बुजुर्ग धनपाल जैन व्हीलचेयर पर अपने सहयोगी के साथ पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले मतदान किया। अपने मत का उपयोग करने के बाद जैसे ही वे बाहर निकले, उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करके इसे कामयाब बनाएं। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी दूसरे फेज के तहत 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान होगा, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं इधर, छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा, जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।