मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में भी जमकर हंगामा
हंगामे और नारेबाजी के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित
मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति से मिलें विपक्षी सांसद
चंडीगढ़, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में आज भी जमकर हंगामा हुआ। हंगामे और नारेबाजी के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा। वही मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति को वहां की स्थिति के बारे में अवगत कराया। इंडिया गठबंधन के सदस्यों का कहना है कि हमने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम संसद में चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है। हमने राष्ट्रपति को विशेष रूप से मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पुनर्वास और अन्य स्थितियों के बारे में जानकारी दी। हमारी मुख्य मांग है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर का दौरा करना चाहिए और राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।