चंबा.. 29 मार्च (विश्ववार्ता): हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. वहीं 10 मवेशियों की भी इस हादसे में मौत हो गई. यह घटना चंबा जिला के चुराह क्षेत्र के सुइला गांव की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति शांति!
तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं।