भारी बारिश के बीच पंजाब के इस जिले मे गैस लीक होने से इलाके मे मचा हडकंप
बचाव के लिए आए कई कर्मी बेहोश, लोगो को सांस लेने मे दिक्कत
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विश्ववार्ता) भारी बारिश से जहां पंजाब के कई इलाके मे राहत व बचाव कार्य जारी है वही पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ के कुकर माजरा गुरुद्वारा साहिब के पीछे बने एक स्क्रैप के गोदाम में भारी भरकम अमोनिया गैस सिलिंडर लीक होने से हडक़ंप मच गया। गैस लीक होने के बाद स्थानीय लोगों को सांस लेने में समस्या हुई। मौके पर नगर काउंसिल और प्रशासन की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और सिलिंडर से रिस रही गैस को बंद किया। वही पता चला है कि काउंसिल प्रधान हरप्रीत सिंह प्रिंस, सेनेटरी इंस्पेक्टर संदीप शर्मा समेत तीन और फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी गैस चढऩे से बेहोश हो गए।
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार हरनेक सिंह ने बताया कि गैस रिसाव होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद वह बचाव अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सिलिंडर से रिस रही अमोनिया गैस पर काबू पाया। सिलिंडर को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।