भारी बारिश के बाद सडक़ो पर बढा ट्रैफिक , चंडीगढ़-पंचकूला मूवमेंट पर खास एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह, न मानने पर दिक्कत हो सकती है
चंडीगढ़, 13 जुलाई (विश्ववार्ता) चंडीगढ़-पंचकूला मूवमेंट को लेकर पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने खास एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि, वे जब भी चंडीगढ़ और पंचकूला के बीच मूवमेंट करें तो जीरकपुर के रास्ते का इस्तेमाल करें।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, चंडीगढ़-पंचकूला आने जाने के लिए मध्य मार्ग पर ट्रैफिक लोड काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिससे ट्रैफिक संबंधी समस्या पैदा हो रही है. आप भारी जाम में फंस सकते हैं। इसलिए लोग चंडीगढ़ जाने के लिए जीरकपुर की तरफ से रास्ता अपनाकर ट्रैफिक जाम की स्थिति से बच सकते हैं। पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को यही सलाह है कि वे जीरकपुर की तरफ से चंडीगढ़ जाएं। जब तक कि कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग ट्रैफिक की आवाजाही के लिए चालू नहीं हो जाता।