भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मे भारतीय टीम मात्र इतने रनों पर सिमटी

21
Advertisement

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मे भारतीय टीम मात्र इतने रनों पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में सबसे छोटा स्कोर
चंडीगढ़, 19 मार्च (विश्व वार्ता) भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 117 रन पर ऑलआउट हो गई है।

भारतीय टीम से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 29 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। कंगारुओं की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। शॉन एबॉट को तीन और नाथन एलिस को दो विकेट मिले।

Advertisement