भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का खेल जारी

19
Advertisement

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का खेल जारी

भारत का स्कोर 100 रन, आधी से ज्यादा टीम लोैटी पेवेलियन पर

चंडीगढ़, 19 मार्च (विश्व वार्ता) भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया है। जिसके बाद मिचेल स्टार्क का ऐसा तूफान आया जिसने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया। इस समय भारत 23 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर आउट हुए। सॉन एबॉट की बॉल पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा। इससे पहले, मिचेल स्टार्क ने चार विकेट झटके। उन्होंने केएल राहुल 9 रन, सूर्यकुमार यादव 0 रन, कप्तान रोहित शर्मा (13 रन) और शुभमन गिल (0 रन) को भी आउट किया। रोहित शर्मा कंगारुओं के खिलाफ पहली बार वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

Advertisement