दिल्ली, 7 जून (विश्ववार्ता) : पूर्व संतोष ट्रॉफी फुटबॉलर ई हम्साकोया 61 की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। उन्होंने केरल के मल्लपुरम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। भारत में वायरस से यह किसी खिलाड़ी की पहली मौत का मामला है। हम्साकोया का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही किया गया है। उनके परिवार में पत्नी, बहू और बेटे के अलावा 3 महीने और 3 साल के दो पोते भी कोरोना से संक्रमित हैं। सभी का इलाज मुंबई के मंजरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।