दिल्ली 7 जुलाई: (विश्ववार्ता) देश मे कोरोना ने विकराल रूप धारण किया हुआ है, कोरोना के केस सभी राज्यों में समान रूप से सामने नहीं आ रहे हैं. यह न सिर्फ ज्यादा जनसंख्या घनत्व, ज्यादा माइग्रेशन वाले बड़े शहरों पर लागू होता है, अब देश में सिर्फ 16 या उससे भी कम जिले ऐसे हैं, जहां एक भी कोरोना का केस नहीं है. ये जिले लक्षद्वीप, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और जम्मू-कश्मीर में हैं. 250 से अधिक जिलों में 100 से कम केस हैं और 143 जिलों में 100 से 200 केस हैं.
भारत के अधिकांश राज्यों में ऐसे जिले जहां पर राज्यों की राजधानी मौजूद है, वहां सबसे ज्यादा केस हैं. उदाहरण के लिए, महाराष्ट्र के 2 लाख केसों में से 42 फीसदी केस सिर्फ मुंबई में हैं. तमिलनाडु के 1.07 लाख केस में से 62 फीसदी केस सिर्फ चेन्नई में हैं.