भारत-पाक सीमा: BSF को बड़ी सफलता
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता)बार्डर पर बी.एस.एफ. के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ अमृतसर सैक्टर की टीम ने बार्डर फैंसिंग से सटे गांव रोड़ांवाला खुर्द के इलाके में एक पैकेट हैरोइन जब्त किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 3 करोड़ रुपये के लगभग आकी जा रही है। जानकारी के अनुसार पैकेट पर लौहे का छल्ला लगा हुआ था जो साबित करता है कि ड्रोन के जरिए पैकेट को फैंका गया था लेकिन तस्कर पैकेट को रिसीव नहीं कर पाए और पैकेट खेतों में ही पड़ा रह गया।
जिक्रयोग्य है कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए नशे व हथियारों की सप्लाई जारी है, आए दिन फोर्स द्वारा कई ड्रोन जब्त किए तथा कई नशे की खेप भी पकड़ी हैं, इसी के तहत आज बी.एस.एफ. ने फिर से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है, जिसकी कीमत करोडो़ं रुपए बताई जा रही है।