नई दिल्ली. 24 मार्च (विश्ववार्ता) टेस्ट और टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने मंगलवार को खेले पहले वनडे मैच में आसान जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 317 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम तेज शुरुआत के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 251 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया 66 रनों के बड़े अंतर से मैच जीती.
भारत की जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने योगदान दिया. शिखर धवन ने 98 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 62 और क्रुणाल पंड्या ने 58 रन बनाए. विराट कोहली ने भी 56 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में अपना डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर ने भी 3 शिकार किये. भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिये