भारत ने दूसरे टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
सर जडेजा ने मैच में चटकाये 10 विकेट
चंडीगढ, 19 फरवरी (विश्ववार्ता): भारत ने दूसरे टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रवींद्र जडेजा भारत की इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। इससे कंगारू टीम सिर्फ 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला जिसे हमारी टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 और विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली।
बतां दे कि कल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन बिना नुकसान के 21 रन बना लिये थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। कल ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 5वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अश्विन-जडेजा को तीन-तीन सफलताएं मिलीं थी।
Cricket News : ਭਾਰਤ ਅਤੇ ਬੰਗਲਾਦੇਸ਼ ਵਿਚਾਲੇ ਪਹਿਲਾ ਟੈਸਟ ਅੱਜ ਤੋਂ
Cricket News : ਭਾਰਤ ਅਤੇ ਬੰਗਲਾਦੇਸ਼ ਵਿਚਾਲੇ ਪਹਿਲਾ ਟੈਸਟ ਅੱਜ ਤੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 19 ਸਤੰਬਰ(ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ) Cricket News- India ਅਤੇ...