भारत ने चार साल बाद अपने घर में गंवाई सीरीज

90
Advertisement

भारत ने चार साल बाद अपने घर में गंवाई सीरीज

 रोहित शर्मा ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेवार

चंडीगढ़, 23 मार्च (विश्व वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 21 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में भारतीय टीम भी 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है.कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य ज़्यादा बड़ा था. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी मुश्किल हो गई थी. उन्होंने कहा कि आज हम बढ़िया साझेदारी बनाने में सफल नहीं हो पाए. हम इसी तरह की पिच पर खेलते हुए बड़े हुए हैं और हमें उसी हिसाब से खेलना चाहिए था.

रोहित ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 300 का लक्ष्य था लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीज़ें होते रहती हैं. हम इस सीरीज़ से काफ़ी कुछ सीख कर जा रहे हैं।
Advertisement