भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 के टॉस से पहले हो रही तेज बारिश
चंडीगढ, 10 दिसंबर (विश्ववार्ता)भारत के साउथ अफ्रीका टूर की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। बारिश के कारण इस मुकाबले के टॉस में देरी हो रही है। फिलहाल, किंग्समीड स्टेडियम की पिच को कवर किया गया है। अब ओवर्स में कटौती होगी।
डरबन में बारिश तेज हो गई है। इस कारण अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए हैं। बारिश के कारण ऐसा लग रहा है काफी ओवर कटेंगे। भारत टी-20 सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों को लेकर गया है और इनमें से केवल तीन श्रेयस अय्यर, मुकेश कुमार और ईशान किशन 50 ओवर प्रारूप का भी हिस्सा हैं। लेकिन टीम के सामने कई मुश्किल मुद्दे होंगे जिसमें सलामी बल्लेबाज और तीसरे नंबर के बल्लेबाज को पिछले टी-20 विश्वकप में भारत के लिए अभिशाप रही रक्षात्मक होने की प्रवृति को बदलना होगा।