भारत को टी-20 वल्र्डकप जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर व डीएसपी जोगेंद्र शर्मा पर केस दर्ज
पढिये क्या है पूरा मामला
चंडीगढ, 5 जनवरी (विश्ववार्ता) हरियाणा के हिसार में क्रिकेटर से डीएसपी बने जोगिंदर शर्मा समेत 6 पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर डाबड़ा गांव के पवन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर मकान खाली करने का दबाव डाला था। अब हरियाणा के हिसार के डाबड़ा गांव निवासी पवन (27) के आत्महत्या प्रकरण में अंबाला के डीएसपी एवं पूर्व क्रिकेटर जोगेंद्र शर्मा समेत 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने गुरुवार को शव उठाने से इन्कार कर दिया। इस दौरान परिजन व ग्रामीण नागरिक अस्पताल में सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए।
वहीं, आजादनगर थाने में मृतक की मां सुनीता ने तत्कालीन डीएसपी जोगेंद्र शर्मा सहित 6 पर आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज कराया। नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के पास डाबड़ा गांव निवासी मृतक पवन के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।
ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर डीएसपी अशोक कुमार धरनास्थल पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी एक न सुनी। इस दौरान परिजन एएसपी राजेश कुमार मोहन को धरनास्थल पर बुलाने पर अड़े रहे। दोपहर बाद 3:30 बजे एएसपी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।