भारत का स्कोर 440 के पार पहुंचा
जडेजा शतक के करीब
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी
चंडीगढ़, 5 मार्च (विश्व वार्ता) जडेजा किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं हैं। उन्होंने विश्वा फर्नांडो के ओवर में दो चौके लगाकर कुल आठ रन बटोरे। वहीं दूसरे छोर पर अश्विन भी जडेजा का बखूबी साथ दे रहे हैं। भारत ने इस बीच 430 का आंकड़ा भी छू लिया है। 97 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 440/6, रवींद्र जाडेजा (90*), रवि अश्विन (22*)