भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी
दूसरी पारी मे अफ्रीका की आधी से ज्यादा टीम लौटी पेवेलियन, भारत पर बनाई इतने रनो की बढत
चंडीगढ, 4 जनवरी (विश्ववार्ता) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन का खेला जारी है। साउथ अफ्रीका का दूसरी पारी में स्कोर 106/6 है। टीम के ऐडन मार्करम और मार्को यानसन क्रीज पर हैं। साउथ अफ्रीका को दिन का दूसरा झटका काइल वेरियन के रूप में लगा। वेरियन को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। बुमराह का यह दिन का दूसरा और पारी का तीसरा विकेट है।
दूसरे दिन का दूसरा विकेट भी जसप्रीत बुमराह ने लिया। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे पारी में यह पांचवां झटका है। बुमराह ने 22वें ओवर की पहली बॉल पर काइल वेरियन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। वेरियन 9 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले दूसरे टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे। दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने सभी विकेट लिए। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 55 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ है। भारत के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। यह साउथ अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर है।
हालाकि भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी और 153 रन पर ही सिमट गई। हालांकि टीम को 98 रन की बढ़त मिली। विराट कोहली ने 46 रन बनाए, जबकि 7 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सके। साउथ अफ्रीका के 3 बॉलर्स ने 3-3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने तीसरे ही सेशन में अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए थे।